Video : 'जोगी का जुगाड़ कभी फेल नहीं होता', नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'Jogira Sara Ra Ra' का ट्रेलर रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म जोगीरा सारा रा रा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुशन नंदी द्वारा निर्देशित फिल्म जोगीरा सारा रा रा में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की मुख्य भूमिका है। फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में नवाज का नाम जोगी है, जो शादियां करवाने का काम करते हैं। ट्रेलर में उनका एक डायलॉग है, जोगी का जुगाड़ कभी फेल नहीं होता।

https://www.instagram.com/p/CrsdoL5opnv/?hl=en

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे नवाजुद्दीन जुगाड़ लगाकर लोगों की मदद करते हैं और इसी काम से पैसे भी कमाते हैं।इसी दौरान उन्हें एक शादी तोड़ने के लिए जुगाड़ लगाना पड़ता है, लेकिन बाद में यह उनपर ही भारी पड़ता है। बाद में शादी तोड़ने के लिए जिस लड़की नेहा शर्मा की मदद वह करते हैं, आखिर में वो लड़की उनसे ही शादी की जिद कर बैठती है। ‘जोगीरा सारा रा रा’ 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

https://www.instagram.com/p/Crm8wxIqslw/?hl=en

राकेश मिश्रा का समर स्पेशल गाना मलाई बरफ रिलीज 
मुंबई। लोक गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा का नया गाना ‘मलाई बरफ’ रिलीज हो गया है। समर स्पेशल गाना ‘मलाई बरफ’ यूट्यूब चैनल राकेश मिश्रा ऑफिशियल पर रिलीज हुआ है। गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने एक वीडियो में कहा है कि यह गाना उनके दिल के करीब है। इसे भोजपुरी म्यूजिक लवर्स का बेहद प्यार मिलने वाला है। उन्होंने भोजपुरी के संगीत प्रेमियों से आग्रह किया है कि इस गाने को खूब बड़ा बनाएं। इतना प्यार दे कि सारे रिकॉर्ड टूट जाए।

राकेश मिश्रा ने कहा कि गर्मी के सीजन में लोग मलाई बरफ़ हो खाना पसंद करते हैं, ऐसे में जब पत्नी अपने पति से मलाई बरफ की डिमांड करती है और उसे जब यह मिल जाता है तो उनके चेहरे पर छाई खुशी दिलों को ठंडक दे जाती है। इस प्यार भरे लम्हे को हमने इस गाने में संजोया है, जो यकीनन हर किसी को पसंद आएगी। गाना ‘मलाई बरफ’ को राकेश मिश्रा ने शिल्पी राज के साथ रिकॉर्ड किया है। इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ पारुल ठाकुर नजर आई है।इस गाने का लिरिक्स राकेश मिश्रा ने खुद ही लिखा है। म्यूजिक रोशन सिंह का है, कोरियोग्राफर मंटू शर्मा हैं। 

ये भी पढ़ें :  PS2 Box Office Collection : ऐश्वर्या राय की फिल्म 'Ponniyin Selvan-2' ने की वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ की कमाई 

संबंधित समाचार