बलिया : किशोरी को अगवा कर बलात्‍कार का आरोपी युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बलिया । जिले के दुबहर क्षेत्र में 15 वर्षीय एक लड़की को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया कि दुबहर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 साल की एक किशोरी का गत 27 अप्रैल की देर रात अमरजीत पाठक नामक युवक ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर पाठक के विरुद्ध गत 29 अप्रैल को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्‍होंने बताया कि किशोरी पिछले दिनों पाठक को झांसा देकर थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि पाठक ने उसे अगवा करने के बाद उससे बलात्कार किया। किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में बलात्‍कार से सम्‍बन्धित आरोपों को भी शामिल किया गया था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को दुबहर के ही बुल्लापुर गांव से अमरजीत पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़े - बस्ती : 21 मई को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत

संबंधित समाचार