Breaking News : नोएडा में कार से 10 लाख कैश बरामद, ED कर रही हवाला लिंक की जांच
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा के सेक्टर -39 में पुलिस ने हरियाणा नंबर की एक कार से 10 लाख रुपये बरामद किये हैं। कार में चार लोग सवार थे जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग बरामद कैश से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए हैं। पुलिस की तरफ से कैश मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई थी। अधिकारियों ने जब इनलोगों से सवाल किये तो ये बरामद कैश से जुड़ा लेन-देन का कोई सबूत नहीं दे पाए। जिसके बाद अधिकारीयों ने प्रवर्तन निदेशालय को पूरे मामले की जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने पकड़े गए लोगों के मोबाइल की चैट में कुछ विदेशी सन्देश पकड़े हैं। जिनमें रुपयों के बड़े स्तर पर लेने और भेजने की बात सामने आई है। अब ईडी के अधिकारी इसको लेकर हवाला लिंक होने की दिशा में जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - UP By-Election : स्वार और छानबे में आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार, 10 मई को होगी वोटिंग
