हरदोई: त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर महिला की मौत
शाहाबाद /हरदोई, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के दनियापुर विक्कू रेलवे फाटक के पास ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई । उसका क्षत-विक्षत शव ट्रेन की पटरी पर पाया गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के आंझी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर स्थित दनियापुर विक्कू रेलवे फाटक के निकट त्रिवेणी एक्सप्रेस से एक महिला नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतका की पहचान आशारानी 35 वर्ष पत्नी रमेश कुमार निवासी रायबरेली के रूप में हुई। महिला दिल्ली से अपने घर रायबरेली वापस जा रही थी। पैर फिसल जाने के कारण महिला ट्रेन से नीचे गिर गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - हरदोई: शाहाबाद में लाचार बंदर को कुत्तों ने नोच कर मार डाला
