मैंने स्वार वालों के लिए कढ़ाई में दूध खौलाकर रखा था, मलाई चाट गई बिल्ली :आजम
पूर्व मंत्री ने उपचुनाव में अपना दल एस प्रत्याशी का बिना नाम लिए कसा तंज
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां ने एक सभा में अपना दल एस प्रत्याशी शफीक अंसारी का नाम लिए बिना तंज कसा। कहा कि मैंने अपनी कलम से नगर विकास मंत्री रहते हुए विकास के लिए पैसा दिया था। मैंने स्वार वालों के लिए कढ़ाई में दूध खौलाकर रखा था, लेकिन बिल्ली मलाई चाट गई। वही दूध और मलाई फूल (चुनाव निशान ) की जड़ों में चढ़ाई जा रही है। उन्होंने स्वार के लोगों से कहा अब ऐसे लोगों से बदला लेने का वक्त आ गया है। जाति बिरादरी में मच बंटो, बच्चों के हाथ में कलम के लिए सपा की अनुराधा को वोट दे दो।
सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान के समर्थन में रविवार रात स्वार में हुई सभा में पूर्व मंत्री ने कहा कि नवाबों ने स्वार के लोगों के पूर्वजों पर बहुत जुल्म किया है। लेकिन, हमने स्वार वालों का सिर नहीं झुकने नहीं दिया। कहा कि मुल्क को बांटने वालों क्या। लोकसभा हम कैसे हारे, यह बताने की जरुरत नहीं है। क्या यह मर्दानगी है। कहा कि विधायकी कैसे जीती है यह भी सबको मालूम है।
तमंचा लेकर मतदाताओं को दौड़ाने वाले दिल्ली में बैठे बादशाह भी कहते हैं हमने रामपुर भी जीत लिया, यह हमारी हैसियत है। कहा कि स्वार में विकास के लिए बंटने वाला पैसा मैंने अपने कलम से दिया है। कहा कि वो पैसा कहां गया, सबको पता है। मेरे ही पैसे पर मुझ पर गुर्रा रहे हो। कहा कि ईमान का सौदा किया था तो ठीक से किया होता। आजम ने कहा कि स्वार के जिंदा लोग, अपने जिंदा होने का सुबूत दो।
जात-बिरादरी में मत बंटो। कहा कि तुम्हारे बच्चों के लिए कलम कहां से लाऊंगा। जनता के बीच सवाल उछाला कि क्या हमारे साथ जो हुआ वह ठीक है। हमारे साथ हुए जुल्म की आवाज सिर चढ़कर बोली है। प्लेट वाले उनके साथ जिन्होंने रामपुर के चौराहे पर 80 लाख रुपये का चाकू लगवाया है।
स्कूलों की इमारतों को छिनने नहीं देंगे। उन्होंने जनता से कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी में जाओ और देखो और वहां की मिट्टी को प्यार करो। यहां से डाक्टर और इंजीनियर और साइंसदां पैदा होंगे। कहा कि अनुराधा चौहान हमारी आबरू हैं। हमारे साथ जो धोखा हुआ है वह इनके साथ नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- संभल: घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम समेत तीन घायल
