रायबरेली में ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली ,अमृत विचार। जेष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल को जनपद के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है। प्रातः काल से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं। जगह-जगह पर भजन , कीर्तन , भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

शहर के अभय दाता मंदिर में प्रातः काल से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजन करके लड्डू का  प्रसाद चढ़ा रहे हैं। रायबरेली लखनऊ जनपद की सीमा चुरुआ बॉर्डर पर स्थित हनुमानजी मंदिर में प्रातः काल से ही लंबी लाइनें लगी हुई है। यहां पर भारी भीड़ के कारण लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। बड़ी संख्या में वाहनों से पहुंचे श्रद्धालुओं  के वाहन राजमार्ग के किनारे खड़े होने के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। 

ऊंचाहार के पचखरा गांव स्थित हनुमान वीर बाबा मंदिर पर भी सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जगह जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया है। सरेनी बाजार के मुख्य चौराहे पर व्यापारियों ने मिलकर संयुक्त रूप से भंडारे का आयोजन किया है ।जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। बछरावां, लालगंज, डलमऊ, ऊंचाहार, सलोन, नसीराबाद, परशदेपुर और शिवगढ़ में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -  लखनऊ में प्रथम 'बड़े मंगल' पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया पूजन, CM योगी ने Tweet कर की मंगलकामना   

संबंधित समाचार