Nainital News: जिला बार एसोसिएशन चुनाव में 273 अधिवक्ता करेंगे वोट, 19 मई को होगा मतदान
नैनीताल, अमृत विचार। जिला बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में इस बार कुल 273 पंजीकृत अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
आपको बता दें कि जिला बार एसोसिएशन का मतदान 19 मई व उसी दिन चुनावों के नतीजों की घोषणा की जायेगी। इस जिला बार एसोसिएशन में 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी के लिए चुनाव होना है।
19 मई को मतदान व उसी दिन आयेंगे नतीजे
09 मई को अंतिम मतदाता सूची जारी की जायेगी। 11 व 12 मई को नामांकन पत्रों की बिक्री, 15 व 16 को नामाकंन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच 17 मई को होगी। इसके साथ ही 19 मई को मतदान व उसी दिन नतीजे आयेंगे।
कुल 273 अधिवक्ता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन में नए अधिवक्ताओं के पंजीकरण के साथ ही इस वर्ष कुल 273 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वर्ष 2021 के आम चुनाव में कुल 326 अधिवक्ता पंजीकृत
वर्ष 2021 के आम चुनाव में कुल 326 अधिवक्ता पंजीकृत थे जिसमें से 255 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 मई के बाद इस वर्ष कुल 273 अधिवक्ता जिला बार मे पंजीकृत हुए हैं।
पिछले माह समाप्त हो गया है कार्यकारणी का विस्तार
बताते चलें कि जिला बार एसोसिएशन के दो वर्ष बाद चुनाव हो रहे हैं। पिछली कार्यकारणी के कार्यों के चलते जिला बार एसोसिएशन की आम सभा में कार्यकारणी को एक वर्ष का विस्तार दे दिया गया था जो पिछले माह समाप्त हो गया है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान सह निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता बीके सांगुड़ी, ओंकार गोस्वामी व प्रमोद बहुगुणा, शिवांशु जोशी आदि मौजूद रहे।
