बरेली: मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर खड़े करने होंगे वाहन
बरेली,अमृत विचार : नगर निकाय चुनाव में पोलिंग बूथों पर कोई भी व्यक्ति अपने वाहनों को नहीं ले जा सकेगा। वाहनों को मतदेय स्थल से 100 मीटर दूर ही खड़ा करना होगा। अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी नहने राम ने बताया कि को भी वाहन ले जाने की कोशिश करेगा तो पोलिंग बूथों पर मौजूद पुलिस फोर्स रोकेगी। यदि कोई मतदाता शारीरिक रूप से कमजोर है तो वह अपनों के साथ मतदेय स्थलों पर मतदान करने के लिए जा सकता है।
बरेली कॉलेज से 168 बसों से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। बरेली कॉलेज से 650 पोलिंग पार्टियां और तीन पंचायतों के लिए अलग पार्टिंया जाएंगी। किट में वोटर लिस्ट, स्याही आदि सामग्री रहेगी। बूथवार पोलिंग पार्टियों अपनी ईवीएम लेकर रवाना होंगी।- ऋतु पूनिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
ये भी पढ़ें - बरेली: युवक पर फायरिंग, तलवार से भी किया हमला
