बरेली: मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, सड़कों पर सन्नाटा
बरेली, अमृत विचार। सुबह 7 बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया। हालंकि कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतों पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने 15 से 30 मिनट में व्यवस्थाएं दुरूस्त कर मतदान शुरू कराया । सुबह से सड़कों, चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह से ही वाहनों और राहगीरों से भरा रहने वाला सेटेलाइन बस अड्डा, पीलीभीत बायपास पर भी वाहनों की आवाजाही बहुत कम रही। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह रहा। लोग 7 बजे से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। एसवी इंटर कॅालेज, बंडिया, बीबीएल स्कूल, भूड़, जसौली स्कूल , सहित सभी केंद्रां पर लोग मतदान के लिए उत्साहित दिख रहे हैं।
ईवीएम खराब, 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ मतदान
तमाम तैयारियों के बावजूद सीबीगंज इंटर कॉलेज में आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। जानकारी के मुताबिक मतदान की शुरूआत में ही ईवीएम मशीन खराब पाई गई । जिसके चलते करीब 30 घंटे तक मतदाता परेशान रहे । सूचना पर मौके पर पहुंच अधिकारियों ने मशीन दुरूस्त कर मतदान शुरू कराया।
ये भी पढे़ं- नगर निकाय चुनाव: बरेली में सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान, चुनाव पर्यवेक्षक ने बूथों का किया निरीक्षण
