नगर पालिका परिषद : अमरोहा, हसनपुर में भाजपा, धनौरा में बसपा, बछरायूं में सपा के प्रत्याशी जीते
अमरोहा में शशि जैन ने फिर खिलाया कमल, बसपा ने किया दूसरा स्थान हासिल
अमरोहा, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद परभाजपा प्रत्याशी शशि जैन ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा की फरहा खान को हरा कर दोबारा जीत हासिल की है। देर रात तक पूर्ण परिणाम की घोषणा नहीं की गई थी। मतगणना के अंतिम परिणाम के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ने 44 हजार 697 जबकि बसपा प्रत्याशी फरहा खान ने 43 हजार 357 मत हासिल किए। शशि जैन ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी फरहा खान को 1340 वोटों से हरा दिया।
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने 15 हजार 300 मत हासिल कर वह तीसरे स्थान पर रहीं। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रिहाना इकरार को 15 हजार 26 मत प्राप्त हुए। इस तरह से भाजपा प्रत्याशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें अर्सी परवीन ने 1493, कांग्रेस प्रत्याशी नसरीन जफर ने 1229, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी नाजमीन परवीन ने 1711, रालोद प्रत्याशी रोमाना अफसर ने 840 मत हासिल किए।
हसनपुर पर भाजपा प्रत्याशी राजपाल सैनी का हुआ कब्जा
हसनपुर। मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी राजपाल सैनी प्रत्याशी चमन अंसारी से 1700 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। दो नगर पंचायतों व एक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिए मतगणना कराई गई। राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी सना परवीन तीसरे नंबर पर रहीं। जिसमें वार्ड नंबर एक से शाजिया वार्ड नंबर 2 से चमन वाल्मीकि वार्ड 3 से अमीर जहां ने जीत दर्ज की। वार्ड नम्बर 5 से राजपाल सैनी वार्ड नंबर 6 से मोहसिन खान वार्ड 7 से इरम खान ने रिकॉर्ड तोड़ 650 से अधिक वोटों से अपनी धमाकेदार जीत दर्ज कराई। वार्ड 8 से नाजिया वार्ड नम्बर 9 से नाजिम अंसारी वार्ड नंबर 11 से रागिव कुरेशी वार्ड 12 से यशपाल सिंह उर्फ मुन्ना वार्ड 13 से नीशू उर्फ शुभम अग्रवाल वार्ड 16 से नितिन सैनी वार्ड 17 से आशिया बी वार्ड 18 से सायमा परवीन वार्ड 21 से नसीम बानो एवं वार्ड 22 आसमा वार्ड लियाकत अंसारी ने चुनाव जीतकर सभासदों की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया।
प्रत्याशी की मौत के बाद भी मतदाताओं ने जीता दिया
हसनपुर। वार्ड नंबर 17 के सभासद पद के प्रत्याशी आयशा बी की मतदान होने से पहले ही 22 अप्रैल को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बावजूद वोटरों ने प्रत्याशी पर ही विश्वास जताया। आयशा बी 304 वोटों से जीतीं। लेकिन अब वार्ड नंबर 17 में उपचुनाव होगा।
बसपा ने भाजपा से छीनी सीट, तो बछरायूं में सपा ने मारी बाजी
मंडी धनौरा। नगर निकाय चुनाव में मंडी धनौरा नगर पालिका में दो बार भाजपा ने फूल खिलाया, लेकिन इस बार हाथी ने फूल को खिलने से रोक दिया। बसपा उम्मीदवार प्रवीण अग्रवाल ने भाजपा उम्मीदवार राजेश सैनी को हरा दिया। बसपा उम्मीदवार को 8525 और भाजपा को उम्मीदवार को मिले 7319 वोट मिले। इस तरह से बसपा ने 1206 वोटों से हरा दिया। बसपा की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कांग्रेस के उम्मीदवार 341 वोट मिले। उधर, बछरायूं नगर पालिका परिषद में सपा उम्मीदवार राहत हसन ने जीत दर्ज कराई। उन्हें 3602 वोट मिले, जबकि बसपा उम्मीदवार नौशाद अली को 3411 वोट मिले। इस तरह से 191 वोटों से सपा ने जीत दर्ज कराई। बछरायूं और मंडी धनौरा में पहले भाजपा के चेयरमैन थे, लेकिन इस बार दोनों जगहों पर बसपा और सपा ने भाजपा से सीट को छीन लिया। इससे बसपा और सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
भाजपा प्रत्याशी की मांग पर धनौरा में पुर्नमतगणना
मंडी धनौरा। नगर पालिका परिषद में बसपा उम्मीदवार प्रवीण अग्रवाल ने जीत दर्ज की। लेकिन भाजपा उम्मीदवार राजेश सैनी ने आपत्ति लगाकर पुन मतगणना की मांग की। जिस पर एसडीएम ने पुन मतगणना के निर्देश दिए और अब वोटों की गिनती चल रही है। चुनाव में भाजपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर रही। आखिरी समय तक दोनों उम्मीदवार लड़ते रहे, लेकिन अंत में बसपा उम्मीदवार ने भाजपा उम्मीदवार को चुनाव हरा दिया। इससे भाजपा उम्मीदवार ने एतराज जताते हुए प्रशासन से पुन मतगणना की मांग की। बसपा उम्मीदवार ने कहा कि यह गलत हो रहा है। मतगणना ठीक हुई है, लेकिन अब पुन मतगणना होना ठीक नहीं है। एसडीएम पुन मतगणना करा रहे हैं। दोनों उम्मीदवारों के समर्थक डटे हुए है। मतगणना स्थल से बाहर नारेबाजी हो रही है। पुलिस प्रशान भी चौकन्ना हो गया है।एक जगह पर भीड़ एकत्र नहीं होने दे रहा है।
गजरौला से विजयी वार्ड सभासद
गजरौला। नगर पालिका परिषद के वार्ड एक अम्बेडकर नगर- रौनकी, दो फाजलपुर-राजपाल, तीन नाईपुरा-कविता, छह शिवपुरी-सुमन, सात सुल्ताननगर -अरकान आलम, 11 महाजन बस्ती-योगेश चौहान, 12 अतरपुरा-अरविंद यादव, 13 बुद्धनगर-रानी, 16 आजादनगर-विनीता अग्रवाल, 17 लोहियानगर-विजेन्द्रपाल, 21 बुधबाजार-अंशु चौधरी, 22 लक्ष्मीनगर-सौरभ वर्मा, 23 संतनगर-ब्रजेश अग्रवाल विजयी रहे।
