हरदोई: गंगा स्नान करने गया युवक नदी में डूबा, पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरपालपुर/हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के परचौली गांव निवासी एक युवक चियासर गंगा घाट पर रविवार को गंगा स्नान करने गया। युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई है।

अरवल थाना क्षेत्र के परचौली गांव निवासी कृष्ण मुरारी उर्फ नन्हे 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनारायण अपने गांव से रविवार को गंगा स्नान करने की बात कहकर बाइक से घर से निकला था। थाना क्षेत्र के चियासर गंगा घाट पर बाइक खड़ी करके उसने स्नान किया और नदी को पार करके तरबूज के खेतों में जाकर तरबूज खाने के बाद वापस नदी तैरकर वापस आ रहा था। तभी गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को नदी किनारे बाइक खड़ी मिली। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है। अरवल थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव में मां के साथ दवा लेकर लौटी मासूम को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौत

संबंधित समाचार