बरेली: माफिया अशरफ के गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट, आसानी से नहीं मिलेगी जमानत
एसआईटी ने सीआरपीसी की धारा 173(6) के तहत चार्जशीट दाखिल जांच को गोपनीय बनाया
बरेली, अमृत विचार। प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या की साजिश बरेली जिला जेल में रचने के आरोप में थाना बिथरी चैनपुर में दर्ज कराए गए केस में एसआईटी की ओर से आठ आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। आरोपियों में दो बंदी रक्षक और जेल की कैंटीन में सामान की सप्लाई करने वाला ऑटो ड्राइवर भी शामिल है। एसआईटी ने सीआरपीसी की धारा 173 (6) के तहत चार्जशीट दाखिल की है, लिहाजा माना जा रहा है कि आरोपियों को अब जमानत मिलना आसान नहीं होगा।
चार्जशीट दाखिल करने में सीआरपीसी की इस धारा का इस्तेमाल अक्सर जांच एजेंसिया संगीन मामलों में करती हैं। एसआईटी ने इस मामले में यह धारा लगाकर जांच को गोपनीय बना दिया है। इसके बाद आरोपियों और उनके वकील को मुकदमे से संबंधित कोई भी कागज पाने के लिए राह आसान नहीं होगी। बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेशपाल समेत तीन लोगों को 24 फरवरी को दिनदहाड़े प्रयागराज में गोलियों से भून दिया गया था। इसकी साजिश अशरफ ने बरेली जिला जेल में ही तैयार की थी।
पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की हत्या की योजना बनाने के लिए बरेली जिला जेल में बंद अशरफ की शूटरों समेत नौ लोगों से 9, 11 और 12 फरवरी को अवैध मुलाकात कराई गई थी। शुरुआती जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एसपी सिटी राहुल भाटी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। एसआईटी की ओर से इस मामले में जिला जेल के बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और मनोज गौड़, कैंटीन के सामान के सप्लायर ऑटो ड्राइवर दयाराम उर्फ नन्हें, राशिद अली, फुरकान नवी खान, प्रापर्टी डीलर फरहद उर्फ गुड्डू, मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी, आरिफ और अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सद्दाम अब तक फरार है। उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है।
विदेश में है सद्दाम, बरेली के नेताओं से कर रहा है संपर्क
सूत्रों के अनुसार माफिया अशरफ का साला सद्दाम विदेश भाग चुका है और अब लगातार वहीं से बरेली के कुछ नेताओं से संपर्क कर रहा है। दरअसल, उसे डर है कि पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क न करा दे। बताया जा रहा है कि सद्दाम ने कुछ पुलिस अधिकारियों से भी सिफारिश करने की मिन्नत की है।
ये भी पढ़ें- MJPRU: स्नातक की 20 और परास्नातक की 23 से होंगी मुख्य परीक्षाएं, जल्द निर्धारित होंगे केंद्र
