बदायूं: सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मानहानि की रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। थाना वजीरगंज क्षेत्र निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल मंत्री समेत दो युवकों ने सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट किए। जिसमें सदर विधायक के नाम को भी शामिल किया। सदर विधायक के समर्थक व भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मानहानी और धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

कस्बा के वार्ड 3 के मोहल्ला बनिया निवासी दीपक कुमार पुत्र हेमराज भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि सोशल साइट्स के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई कि वार्ड 13 निवासी उपेंद्र वार्ष्णेय पुत्र जगतपाल और कस्बा में काली मंदिर के पास रहने वाले भाजयुमो के मंडल मंत्री तमन कुमार गुप्ता ने फेसबुक और व्हाट्सएप से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। इस आपत्तिजनक पोस्ट मे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता का नाम भी लिया गया है। 

उन्होंने कहा कि इस आपत्तिजनक पोस्ट ने माहौल बिगाड़कर दंगा भड़काने की कोशिश की है। इससे कस्बा वजीरगंज और क्षेत्र में माहौल बिगड़ सकता है। सदर विधायक का समर्थक होने की वजह से उनके भी भावनाओं को ठेस पहुंची है। आरोप है कि दीपक कुमार ने दोनों युवकों से उनकी पोस्ट का विरोध किया था। जिसपर दोनों युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी दिया है। जिसमें दोनों युवकों से खुद को जान का खतरा बताया है। पुलिस ने आरोपी उपेंद्र वार्ष्णेय और तपन कुमार गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: पति के दिल्ली जाने से नाराज महिला ने फंदा लगाकर दी जान

 

संबंधित समाचार