बहराइच : खिलाड़ियों और युवाओं ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लिए निकाला मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिले के खिलाड़ियों और युवाओं ने गुरुवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम से डीएम कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। सभी ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पर दर्ज किये गये मुकदमे को फर्जी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। साथ ही धरना दे रहे खिलाड़ियों की उच्च कमेटी द्वारा जांच कराए जाने की मांग की।

जनपद के सभी खिलाड़ियों और युवाओं की अगुवाई में गुरुवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम से मार्च निकाला गया। हाथ में तिरंगा और कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का झंडा लिए खिलाड़ी नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय तक पहुंचे। सभी कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने और कुश्ती क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान को देखते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की। सभी ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर फर्जी आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है ऐसे में इसमें संलिप्त लोगों की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से प्रधानमंत्री द्वारा कराया जाए दोषी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सभी ने कहा कि दिल्ली में चल रहा धरना एक सुनियोजित धरना है। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को सौंपा। इस दौरान महेश सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी, मनीष सिंह, घनश्याम, हिमांशु सिंह, अटल सिंह, सुनील सिंह, दिनेश प्रताप, पीके सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में युवा और खिलाड़ी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : नए बोर्ड की अगवानी में सज-संवर रहा नगर निगम

संबंधित समाचार