बरेली: किताबें तो मिलीं लेकिन कार्यपुस्तिकाओं का नहीं पता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इस बार शैक्षिक सत्र शुरू होने के साथ परिषदीय स्कूलों में बच्चों को किताबें वितरीत करा दी गईं थीं, लेकिन नया सत्र शुरू हुए 48 दिन बाद भी अभी तक शिक्षकों को दी जाने वाली कार्य पुस्तिकाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं। इस कारण शिक्षक पुरानी कार्य पुस्तिकाओं और संदर्शिका से ही शिक्षण कार्य कराने को विवश हैं।

हालांकि पिछले सत्र में किताब वितरण में देरी के कारण विभागीय अधिकारियों को किरकिरी का सामना कराना पड़ा था। इसके बाद परिणाम यह हुआ की नए सत्र में बच्चों के पंजीकरण के साथ ही उन्हें किताबें मुहैया करा दी गईं। लेकिन कार्य पुस्तिका को लेकर विभागीय रवैया बेहद सुस्त है। अधिकारियों के निर्देश पर शिक्षक पुरानी कार्यपुस्तिकाओं और संदर्शिका का उपयोग शिक्षण कार्य के लिए कर रहे हैं। निर्देश दिया गया है कि कक्षा एक में जब तक नई कार्य पुस्तिका नहीं मिलती है तब तक शिक्षक विद्यालय प्रवेश मॉड्यूल से ही पढ़ाएं। हर शिक्षक को निपुण लक्ष्य डाउनलोड कर प्रतिदिन 10 विद्यार्थियों को उसके माध्यम से अभ्यास कराना आवश्यक है। 

यदि शिक्षक साप्ताहिक मॉड्यूल को पूरा कर लेते हैं तो उसका दोहराव कराएं। कक्षा चार और पांच में पिछली निर्देशिका का प्रयोग कर पढ़ाई कराएं। इस संबंध में बीएसए विनय कुमार ने बताया कि प्रयास है कि स्कूलों में जल्द से जल्द नई कार्यपुस्तिकाएं मुहैया करा दी जाएं। उम्मीद है कि ग्रीष्म कालीन छुट्टियों के बीच में कार्यपुस्तिकाएं पहुंचेंगी। इसके बाद सभी स्कूलों में तत्काल मुहैया करा दी जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: पति दे रहा तलाक का नोटिस, बेटे से मिलने पर जमकर पीटा

 

 

संबंधित समाचार