हरदोई डिपो की रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, 15 जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। हरदोई डिपो की परिवहन निगम की रोडवेज बस सवारियों लेकर दिल्ली जा रही थी। ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गईं इस हादसे में बस सवार 15 लोग ज़ख्मी हुए हैं। जिन्हें फरीदपुर के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। उधर ट्रक ड्राइवर वहां से भाग निकला।

बताया गया है कि गुरुवार की रात को हरदोई डिपो की परिवहन निगम की रोडवेज़ बस दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस पर 45 सवारियां थीं। हाई-वे पर बरेली के पचौमी थाना फरीदपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई। तभी ट्रक ड्राइवर वहां से भाग निकला। 

हादसे से बस पर सवार 15 लोग ज़ख्मी हुए हैं। जिनमें बावन चुंगी कोतवाली शहर की मेहरुन्निसा,सुरसा के पिंकू, कौथलिया की पूनम, यगुवन के अनूप कुमार,रत्नापुर के शेर सिंह मायादेवी, सौरभ, मंजू और दिल्ली के रहमत अली, ज़ैनब और ज़ीनत शामिल हैं। बस की सवारियों का कहना था कि ड्राइवर की लापरवाही और तेज़ रफ्तार के चलते इस तरह का हादसा हुआ। बस का ड्राइवर संजीव कुमार भी ज़ख्मी है।

हाई-वे पर रात भर दौड़ती रही एम्बुलेंस
देर रात को हाई-वे पर हुए हादसे की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। फरीदपुर थाने की टीम वहां पहुंची और ज़ख्मी होने वालों को एनएचएआई की एम्बुलेंस से फरीदपुर हास्पिटल ले जाया गया। एनएचएआई की एम्बुलेंस मरीज़ो की सारी रात सड़क पर दौड़ती रही। पुलिस के जवान ज़ख्मी लोगों हास्पिटल ले जाने के लिए जुटे रहे।

...जिससे डरते थे, वही बात हो गई
हरदोई डिपो की बस का ड्राइवर संजीव कुमार गलत तरीके से गाड़ी ड्राइव कर रहा था, इस बारे में बस पर सवार सौरभ का कहना है कि ड्राइवर बड़ी तेजी और लापरवाही से बस चला रहा था, इससे पहले बस कुछ और जगहों पर हादसे का शिकार होते-होते बची, कई बार उसे रोका-टोका गया, लेकिन किसी की नहीं सुनी, नतीजतन इस तरह का हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:-AS Transfer: योगी सरकार ने बहराइच के जिलाधिकारी समते कई आईएएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची...

संबंधित समाचार