मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति के दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

एसएसपी हेमराज मीना को दिए शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि दो साल पहले उसके पति की मौत हो गई। उसके दो बेटे हैं। पति का सिविल लाइंस निवासी एक दोस्त है। जिसका घर आना जाना था। पति की मौत के बाद उसने पीड़िता की मदद की। 

इसी दौरान उसने शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद पीड़िता कटघर थाना क्षेत्र निवासी अपनी मौसी के घर आकर रहने लगी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी महिला के पास पहुंचा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। 

इसके बाद जब महिला ने शादी को कहा तो वह टाल मटोल करने लगा। 16 मई को आरोपी ने पीड़िता को बाजार से सामान दिलाने के बहाने बुलाया और होटल ले गया। जहां उसने नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से संबंध बनाए। इस संबंध में पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी हेमराज मीना ने कटघर थाना पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादबाद : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी, समारोह में शामिल होने जा रहे थे सहारनपुर

संबंधित समाचार