हमें अति आत्मविश्वास में नहीं रहना है : डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बस्ती में महासंपर्क अभियान की सफलता को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

बस्ती, अमृत विचार। हमें अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए। हम पिछले चार विधानसभा चुनाव हारे हैं। स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पालिका सहित चार नगर पंचायतों में भी हार का सामना करना पड़ा। इस पर हमें चिंतन करने की जरूरत है। यह कहना है भाजपा प्रदेश प्रभारी केरल, लक्षद्वीप व राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल का। वह शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला कार्यसमिति एवं महासम्पर्क अभियान की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचने का काम करें। केंद्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बिना भेदभाव के जन जन तक पहुंच रही हैं। हमारी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत को साकार कर रही है। लोकसभा चुनाव हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है, आज से लोकसभा चुनाव 2024 युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। हम भी अपनी सेना को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिससे हम लोकसभा का चुनाव आसानी से जीत सके और एक बार पुनः प्रचण्ड बहुमत से एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल करेंगे।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री रामचरण चौधरी ने किया। बैठक में को जिला प्रभारी अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, हरैया विधायक अजय सिंह, सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, दयाशंकर मिश्र, प्रेम सागर तिवारी, पवन कसौधन,जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, गणेश नारायण मिश्र, गोपेश्वर त्रिपाठी, विवेकानंद मिश्र, चन्द्रशेखर मुन्ना, प्रबल मालनी, राणा दिनेश प्रताप सिंह, सुनील कुमार, अरविंद पाल, रोली सिंह, रघुनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - अयोध्या : सीआरपीएफ ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस, अमन-चैन को कायम रखने की ली शपथ

संबंधित समाचार