बरेली: सोमवार को भी एसआईबी टीम चिन्हित प्रतिष्ठानों पर कर सकती है छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जीएसटी की एसआईबी टीम शनिवार को परसाखेड़ा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में नहीं गई। कार्यालय में फैक्ट्री से कब्जे में लिए गए दस्तावेजों की जांच करती रही। सोमवार को भी टीम कर चोरी की आशंका में कुछ प्रतिष्ठानों पर जांच के लिए पहुंच सकती है।

जीएसटी के एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड 1 वीडी शुक्ला ने बताया कि एसआईबी टीम बुधवार से टैक्स चोरी की आशंका पर चिन्हित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही है। पहले दिन क्राकरी शोरूम पर छापा मारा था। दो दिन की जांच में 35 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी थी। यह पैसा जमा कराने के बाद शुक्रवार को प्लाईवुड फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। खरीद-फरोख्त से जुड़े अभिलेखों के मिलान में करीब 10 लाख रुपये की कर चोरी मिली थी। यह पैसा जमा कराया गया था।

ये भी पढे़ं- बरेली: शादी समारोह में ननद और भाभी से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा

 

 

संबंधित समाचार