मुरादाबाद: अधिकारियों की टीम पर हमले में एक आरोपी पर होगी कुर्की की कार्रवाई
ठाकुरद्वारा एसडीएम व खनन अधिकारी पर हमला कर छुड़ाया था डंपर
मुरादाबाद, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा एसडीएम और खनन अधिकारी की टीम पर हमला कर डंपर छुड़ाने के मामले में फरार आरोपी मुराद के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की नोटिस जारी किया है। शनिवार को एसएचओ भगतपुर मनीष सक्सेना ने टीम के साथ रामपुर के गांव घोसीपुरा पहुंच कर आरोपी के घर नोटिस चस्पा किया।
बीते साल 13 सितंबर को एसडीएम ठाकुरद्वारा परमानंद सिंह और खनन अधिकारी अशोक कुमार की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध खनन में लिप्त चार डंपर पकड़े थे। खनन माफिया और उनके गुर्गों ने टीम पर हमला कर चारों डंपर छुड़ा लिया था। इस मामले में खनन अधिकारी की ओर से ठाकुरद्वारा थाने में पांच नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस ने 19 आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इन सभी इनाम भी घोषित किया गया था। मुकदमे की जांच भगतपुर एसएचओ को दी गई थी। भगतपुर एसएचओ की टीम ने बाद में छह और आरोपी चिह्नित किए थे। जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि चिह्नित किया गया एक आरोपी रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के गांव घासीपुरा निवासी मुराद पुत्र शौकीन तभी से फरार चल रहा था।
एसएचओ भगतपुर मनीष सक्सेना ने बताया कि कोर्ट से आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की नोटिस जारी किया हैं। शनिवार को एसएचओ ने टीम के साथ आरोपी के गांव घासीपुरा पहुंच कर उनके घर नोटिस चस्पा किया। इतना ही नहीं ढोल बजवा कर गांव वालों को आरोपी मुराद के अपराध और उसकी फरारी की जानकारी दी। मुनादी कराने के साथ ही पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश होने को कहा। एसएचओ ने बताया कि यदि कुर्की नोटिस के बावजूद आरोपी निश्चित समयावधि में कोर्ट में पेश नहीं होगा तो कोर्ट से आदेश लेकर आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: शिक्षक की हत्या में पूर्व होमगार्ड समेत तीन को उम्रकैद की सजा
