बरेली: पहले पानी का कनेक्शन तोड़ा, अब जोड़ने के मांग रहे रुपये

बरेली: पहले पानी का कनेक्शन तोड़ा, अब जोड़ने के मांग रहे रुपये

बरेली, अमृत विचार। पानी का कनेक्शन जोड़ने के नाम पर चार हजार रुपये मांगे जाने पर शनिवार को व्यापारी भड़क गए। उन्होंने सेतु निगम और मंथेना कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कई अन्य समस्याओं को भी उठाया।

पूरा मामला कोहाड़ापीर रोड का है। व्यापारी नेता रौनक जोली ने बताया कि दुकानों के आगे काम खत्म होने के बाद भी गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है। 10 फीट के गहरे गड्ढे में कोई भी व्यक्ति डूब सकता है। बताया कि पहले पानी का कनेक्शन तोड़ दिया गया। अब जोड़ने के नाम पर व्यापारियों से चार-चार हजार रुपये लिए जा रहे हैं। बोले- कि जनप्रतिनिधियों को व्यापारियों की परवाह नहीं है। दुकान के बाहर मिट्टी के ढेर लगे होने से ग्राहक नहीं आ रहे हैं। कंपनी और सेतु निगम के अधिकारी खामोश हैं। व्यापारियों ने कहा कि उनका उत्पीड़न न किया जाए। टोनी सिंह, दीपक अग्रवाल कुलबीर सिंह, नवनीत सिंह, श्याम बाबा, जावेद पठान, राजेश, हारिस शमशी, रवि अरोरा, मोनी जौहरी, चंद्र गुलाटी, हरीश आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- ओडीओपी: उद्योग लगाने वालों का अब क्या हाल है... किसी को नहीं पता