रायबरेली : खगिया खेड़ा हादसे में चार माह बाद नौवीं मौत , गुमटी में घुस गया था ट्रक
सतांव/ रायबरेली, अमृत विचार। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-बछरांवा मार्ग पर खगिया खेड़ा के पास विगत ग्यारह जनवरी की सुबह हुए सड़क हादसे में शनिवार को एक और घायल ने दम तोड़ दिया। लखनऊ के एक अस्पताल से उन्हे पिछले दिनों घर लाया गया था। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रोरोकर बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है।
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा गाँव के पुल के पास विगत 11 जनवरी की सुबह सात बजे भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ था जब चाय पान की दुकान पर गाँव के ही लोग चाय पी रहे थे। बछरांवा की तरफ से आ रहा अनियंत्रित ट्रक गुमटी में घुस गया था। इस भीषण हादसे में गाँव के रविन्द्र, संतोष, ललई दीपेन्द्र, बृंदाबन, शिव मोहन, लल्लू, राम प्रकाश की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि गम्भीर रूप से घायल राम प्रकाश तिवारी उर्फ फुनेश अभी तक लखनऊ के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। परिजनों ने उनके इलाज में पानी की तरह पैसा खर्च किया लेकिन उनकी हालत में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा था। पिछले दिनों परिजन उन्हें घर ले आये थे जहाँ आज दोपहर उनकी जीवनलीला समाप्त हो गई।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज हादसा : फाफामऊ गंगा घाट पर डूबे दो छात्रों के शव बरामद
