बरेली: 25 हजार का इनामी दिल्ली में STF के हत्थे चढ़ा, पहचान छिपाकर फैक्ट्री में कर रहा था काम

बरेली: 25 हजार का इनामी दिल्ली में STF  के हत्थे चढ़ा, पहचान छिपाकर फैक्ट्री में कर रहा था काम

बरेली, अमृत विचार। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह पहचान छिपाकर दिल्ली की फैक्ट्री में काम कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी रेहटा बिल्लोज थाना नूरपुर बिजनौर निवासी अयाज उर्फ एजाज पर दिल्ली और बिजनौर में दुष्कर्म, चोरी हत्या के प्रयास समेत कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

थाना नूरपुर में दर्ज एससीएसटी और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे अयाज की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की बरेली यूनिट को लगाया था। एसटीएफ को सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली में पहचान छिपाकर रह रहा है। टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी को शनिवार देर रात धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी अयाज ने बताया कि वह भागकर थाना फतेहपुर बेरी साउथ दिल्ली में छिपकर रहने लगा।

25 हजार रुपये का इनामी बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगाई गई थी। टीम ने आरोपी अयाज को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाई है। जिससे पूछताछ की जा रही है---राघवेंद्र सिंह, एसटीएफ इंस्पेक्टर बरेली यूनिट।

यह भी पढ़ें- बरेली: CHC-PHC के रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जिला अस्पताल में दो दिन देंगे सेवाएं, निर्देश जारी

ताजा समाचार