आजमगढ़ में आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने पर बवाल, प्रशासन ने मुश्किल से किया कंट्रोल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आजमगढ़, अमृत विचार। जिले के जगरनाथ सराय गांव में बड़ा बवाल हो गया। यहां कुछ शरारती तत्वों ने गांव में स्थापित डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को रविवार देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने जब ये देखा तो पूरा गांव मूर्ति स्थल के पास इकठ्ठा हो गया और जोरदार हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीणों ने शरारती तत्वों की खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर नारेबाजी शुरू कर दी। 

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर रानी की सराय थाना पुलिस के साथ ही आलाधिकारी पहुँच गए। उन्होंने मौके पर मौजूद भीड़ को समझने का प्रयास किया। ,लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद अफसरों के समझने पर ग्रामीण शांत हुए।    


ये भी पढ़ें -लखनऊ : रेप कर पीड़िता का कराया था गर्भपात, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हॉस्पिटल सील

 

संबंधित समाचार