अयोध्या: जनाती और बारातियों में जमकर हुई मारपीट, बिन फेरे विदा हुई दुल्हन, जानें वजह

मिल्कीपुर के पारा धमथुआ गांव में रविवार रात आई थी बारात, द्वार पूजा के दौरान दूल्हे के व्यवहार को लेकर हुई घटना

अयोध्या: जनाती और बारातियों में जमकर हुई मारपीट, बिन फेरे विदा हुई दुल्हन, जानें वजह

कुमारगंज, अयोध्या, अमृत विचार। कुमारगंज क्षेत्र के गांव पारा धमथुआ में रविवार रात बारातियों और घरातियों में हुई मारपीट के बाद बिना विवाह हुए दुल्हन को विदा करना पड़ा। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे तक चले जिसमें दो लोग घायल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद वधू पक्ष ने बिना विवाह की रस्में पूरी हुए दुल्हन को विदा कर दिया।

बताया जाता है कि द्वार पूजा के लिए दूल्हे की गाड़ी जैसे द्वार पर पहुंची, घराती गाड़ी से दूल्हे को उतारने के लिए गए। उसी बीच दूल्हा गाड़ी से न निकलने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। घरातियों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे व लाठी डंडे चले। 

पुलिस के अनुसार थाना  इनायत नगर क्षेत्र के सफदरभारी गांव निवासी अजय कुमार की बारात थाना कुमारगंज क्षेत्र के पाराधमथुआ पूरे झाऊ पाठक गांव में अंगनू प्रसाद के घर आई थी। द्वारपूजा के लिए सभी बाराती नाचते गाते हुए लड़की के दरवाजे पर पहुंचे। रात लगभग 12 बजे द्वारचार के समय घराती दूल्हे को गाड़ी से द्वार पूजा पर लाने के लिए गए उसी बीच दूल्हा घरातियों से गाली गलौज करने लगा और मारपीट हो गई। 

बरातियों का आरोप है कि घरातियों ने लात घूसों व लाठी-डंडों से मारा पीटा। इसी दौरान वधू पक्ष ने दुल्हन को दूल्हे के साथ विदा कर दिया। पुलिस के अनुसार मां ने बताया कि मारपीट हो रही थी तभी मैंने अपनी पुत्री को दूल्हे के साथ भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज ओपी राय का कहना है कि किसी भी पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:-महंगी गाड़ियों से लेकर चार्टर्ड प्लेन तक में घूमते हैं धीरेंद्र शास्त्री, जानिए...कैसी है लाइफ स्टाइल?

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़ : पूर्व विधायक के बंगले में दुर्घटनावश चली गोली, एक पुलिसकर्मी की मौत, अन्य घायल 
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना! सारा अली खान भी आएंगी नजर
शिक्षिका निशि शर्मा ने बढ़ाया प्रयागराज का मान, इस बड़ी प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर मिला पांचवा स्थान  
अगर कॉफी आपका पेट खराब कर दे तो क्या करें? चिंता न करें, जानिए इससे निपटने के आसान तरीके!
सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT से जुड़ी सभी याचिकाएं की खारिज, Ballot Paper की मांग भी ठुकराई 
सीतापुर: शादी समारोह में ज़िंदा जला गया युवक, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती