लखनऊ : बीबीएयू के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के इतिहास विभाग में जैव विविधता दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस को संयुक्त रूप से मनाया गया है। प्लास्टिक मुक्त परिसर और हरित भारत विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में इतिहास विभाग के शोधार्थियों और छात्रों ने पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता और विशेष रूप से प्लास्टिक मुक्त परिसर विकसित करने के संदर्भ में पोस्टर प्रदर्शनी लगा कर जागरूक करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर बीबीएयू के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रवि कुमार ने पर्यावरणीय कारकों के संरक्षण के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के बारे में बताते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में भारतीय संस्कृति की भूमिका पर भी जोर दिया। इसके बाद संकाय सदस्यों प्रो. शूरा दारापुरी, प्रो. विक्टर बाबू, डॉ. आनंद, डॉ. सुदर्शन के व्याख्यान हुए। इसी क्रम में छात्रों ने पर्यावरण बचाने पर व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया।

ये भी पढ़ें - बहराइच : अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास वाले कर्मी को एक्सईएन ने किया निलंबित

संबंधित समाचार