जेब पर बढ़ेगा बोझ, फरीदपुर के बाद पीलीभीत रोड पर भी झेलनी पड़ेगी टोल टैक्स की मार

हाफिजगंज और रिठौरा के बीच खाईखेड़ा में बन रहा है टोल प्लाजा

जेब पर बढ़ेगा बोझ, फरीदपुर के बाद पीलीभीत रोड पर भी झेलनी पड़ेगी टोल टैक्स की मार

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत रोड पर टोल प्लाजा का निर्माण 60 फीसदी पूरा हो चुका है। जून के आखिरी सप्ताह में यह शुरू हो सकता है। यानी अगले माह से वाहन सवारों से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही जनपद में टोल प्लाजा की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी।

बरेली के लोग अभी दिल्ली रोड पर फतेहगंज पश्चिमी, नैनीताल रोड पर भोजीपुरा और फरीदपुर में बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स दे रहे हैं। फरीदपुर में टोल प्लाजा पिछले माह शुरू हुआ है, जबकि पीलीभीत रोड पर हाफिजगंज और रिठौरा के बीच खाईखेड़ा में टोल प्लाजा का निर्माण एनएचएआई ने पिछले साल शुरू कराया था। यहां टोल कर्मियों के केबिन बनाने का काम पूरा हो चुका है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि जून के आखिरी सप्ताह से पीलीभीत रोड पर भी टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी।

रोड टू लेन, इसलिए कम चुकाना होगा टोल टैक्स
पीलीभीत रोड पर जहां टोल प्लाजा बन रहा है, वहां सड़क टू लेन है, इसलिए टोल की दरें 60 फीसदी कम होंगी। बदायूं और पीलीभीत से आने वाले वालों नौकरी पेशा कर्मियों की संख्या भी अच्छी खासी है। दोनों ही जिलों से रोजाना आने जाने वालों को यह टोल सबसे ज्यादा खलेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: मरीजों को मिलेगी राहत, अब जिला अस्पताल में चलेगा एनसीडी क्लिनिक

ताजा समाचार

IPL 2024 : सूर्यकुमार को फिट होने में कुछ और दिन का लग सकता है समय, सामने आई जानकारी
Kanpur: नशे में धुत सिपाही ने स्कूटी सवार छात्र को मारी टक्कर; समझौते का झांसा देकर हुआ फरार, दर्ज हुई FIR
रायबरेली: ऊंचाहार में पकड़ी गई बड़ी नशे की खेप!, साढ़े पांच करोड़ रुपए कीमत का गांजा किया बरामद
बहराइच: एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, हासिल करेंगे नई जानकारी 
एचएमएस होस्ट इंडिया को मिला नोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों के निर्माण व परिचालन का ठेका
शाहजहांपुर: पुवायां क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी, एएसपी ने किया मौका मुआयना