बरेली: लोटस चेयरमैन को गोली मारने के आरोपी छात्र की जमानत अर्जी निरस्त, जानें पूरा मामला

बरेली: लोटस चेयरमैन को गोली मारने के आरोपी छात्र की जमानत अर्जी निरस्त, जानें पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर रोड स्थित लोटस कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल के ऑफिस में घुसकर गोली मारने के आरोपी जाटवपुरा, प्रेमनगर निवासी छात्र श्रेष्ठ सैनी की जमानत अर्जी जिला जज विनोद कुमार ने मंगलवार को खारिज कर दी। फरीदपुर पुलिस ने आरोपी छात्र के विरुद्ध हत्या के प्रयास, आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

डीजीसी क्राइम सुनीति कुमार पाठक ने बताया कि 26 अप्रैल को कॉलेज से निष्कासित किए जाने से नाराज होकर बीफार्मा तृतीय वर्ष के छात्र श्रेष्ठ सैनी ने कॉलेज चेयरमैन के ऑफिस में घुसकर तमंचा उनकी कनपटी पर रख गोली मार दी थी। गोली अभिषेक का गाल चीरते हुए निकल गयी थी।

अभिषेक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब जान बच सकी थी। चेयरमैन की पत्नी अर्चना ने थाना फरीदपुर में तहरीर देकर आरोपी छात्र के विरुद्ध जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- बरेली: शोहदों ने चाकू दिखाकर किया दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज