अलीगढ़ : गले में जूतों की माला डाली, किशोर को निर्वस्त्र कर मोहल्ले में घुमाया - प्राइवेट पार्ट में चाभी डालने का आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। इगलास कस्बे में एक मोहल्ले के किशोर को बिना कपड़ों के गले में जूतों की माला डालकर घुमाया गया। आरोप है कि उसके प्राइवेट पार्ट में चाभी भी डाली गई। ये हैवानियत करने का आरोप मोहल्ले की ही एक महिला पर लगा है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।    

मिली जानकारी के अनुसार इगलास के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती की बहस एक महिला से हो गई। आरोप है कि महिला ने युवती के नाबालिग भाई को साथियों की मदद से पकड़ लिया और उसके सारे कपड़े उतार दिए। महिला ने किशोर को जूतों की माला पहनकर पूरे मोहल्ले में घुमाया। किशोर की इस बेइज्जती से भी जब महिला का मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट में एक चाभी भी घुसा दी गई। ये पूरी घटना बीती 21 मई की बताई जा रही है। आरोपी महिला रामश्री को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: जानकीपुरम के भवानी चौराहे पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार