बाराबंकी : शारदा नहर में दिखा मगरमच्छ, सरयू नदी में सुरक्षित छोड़ा गया

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार। देवा क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया ।क्षेत्रवासियो की सूचना पर पहुंची वन विभाग देवा की टीम ने उसे रेस्कयू कर सरयू नदी में विमोचित कर दिया है l

वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह ने बताया कि देवा इलाके के बबुरीगांव के पास शारदा नहर में एक मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिली थी जिस पर प्रशांत कुमार सेक्शन अधिकारी देवा वन कर्मी अजीत,राम हर्ष,सतीश तथा जितेंद्र सिंह की टीम को मौके पर भेजा गया टीम उक्त मगरमच्छ को सकुशल रेस्कयू कर सरयू नदी में छोड़ दिया गया है और स्थानीय ग्राम वासियों को वन्यजीवों के बचाव हेतु जागरूक किया गया रेंजर ने बताया कि रेस्कयू किये गये नर मगरमच्छ का वजन लगभग 120 किलोग्राम तथा लंबाई 8.4 फीट है।

ये भी पढ़ें -भ्रष्‍टाचार पर प्रहार करना है तो 'डिजिटल लेनदेन' की तरफ बढ़ना ही होगा : CM योगी

संबंधित समाचार