प्रयागराज : चुनाव में धांधली मामले को लेकर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर 2022 को उपचुनाव हुए थे। 7 दिसंबर को रिजल्ट घोषित हुआ। इसमें भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने आजम के करीबी मोहम्मद आसिम रजा को 25,703 वोटों से हरा दिया।

इससे पहले भी आकाश सक्सेना रामपुर विधानसभा सीट से 2022 में आजम के खिलाफ चुनाव लड़े थे, हालांकि वो हार गए थे। आकाश अब तक 43 केसों में आजम के खिलाफ सीधे पक्षकार रहे हैं। अब चुनाव में धांधली को लेकर सपा नेता आसिम रजा द्वारा दाखिल याचिका पर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

मामले के अनुसार आसिम रजा ने बीजेपी के आकाश सक्सेना पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। सपा विधायक ने बीजेपी विधायक पर एक वर्ग विशेष के वोटरों को वोट डालने से रोकने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जाने का भी गंभीर आरोप लगाया है। आसिम रजा की याचिका में कहा गया था कि रामपुर सीट पर हुए आकाश सक्सेना के निर्वाचन को रद्द किया जाए और वहां नए सिरे से चुनाव कराया जाए‌।

सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने याचिका में यह भी कहा है कि वर्ग विशेष के वोटरों को वोट डालने से रोकने की वजह से ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तमाम वोटरों को लाल पर्ची देकर घर से बाहर निकलने से भी रोका गया। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की एकलपीठ के समक्ष हुई। कोर्ट ने बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस जारी कर अगस्त महीने के पहले हफ्ते तक अपना जवाब दाखिल करने का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई आगामी अगस्त के पहले हफ्ते में सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : छेड़छाड़ और धमकाने के मामले में धरे जाएगें सपा नेता

संबंधित समाचार