हरदोई : वैगन-आर कार की टक्कर से ऑटो ड्राइवर की हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर गुरुवार की दोपहर असिगांव के पास वैगन-आर कार ने ऑटो में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि कार पर सवार कुछ लोगों के ज़ख्मी होने की खबर है।

बताया गया है कि गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर एक ऑटो बेहटा गोकुल की तरफ जा रहा था। इस बीच कोतवाली देहात के असिगांव के पास पीछे से तेज़ रफ्तार आ रही वैगन-आर कार ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क के किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो ड्राइवर 26 वर्षीय शिमलेश पुत्र श्याम सुंदर निवासी मंगनपुर थाना बेहटागोकुल की वहीं पर ही मौत हो गयी। जबकि वहां पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी हुए कार सवारों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया। बताते हैं कि हादसे का शिकार हुआ युवक के तीन भाइयों में एक भाई उससे बड़ा और एक उससे छोटा है। उसकी शादी डेढ़ साल पहले मिश्रिख सीतापुर ज़िले के मिश्रिख की श्वेता के साथ हुई थी, उसके 8 महीने की एक बेटी भी है।

कुछ महीने पहले ही खरीदा था ऑटो

खेती-किसानी करने वाले शिमिलेश ने परिवार चलाने के साथ-साथ अपने बच्चों की बेहतर पढ़ाई-लिखाई की खातिर करीब 5 महीने पहले ही ऑटो खरीदा था। लेकिन उसे क्या पता था वह ऑटो अपनी रोज़ी-रोटी के लिए नहीं, बल्कि अपनी मौत का सामान खरीद रहा है। इस बारे में कोतवाली देहात पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : चुनाव में धांधली मामले को लेकर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस जारी

संबंधित समाचार