उमेशपाल हत्याकांड : पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस दाखिल करेगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस पांच आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में 1857 पेज की चार्जशीट तैयार की है। गौरतलब है कि इस हत्याकांड में पुलिस ने 22 लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें सात आरोपी फरार हैं जबकि नौ आरोपी अभी तक जेल भेजे गए हैं। साजिश से जुड़े पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी।

बताते चलें कि बीती 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद, अशरफ ,अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन , अतीक की बहन आएशा नूरी, अशरफ का साला सद्दाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम समेत 22 लोगों को आरोपी बनाया गया है।    

ये भी पढ़ें - तीन महीने के लिए प्रयागराज के नए यमुना पुल से नहीं जा सकेंगे Heavy Vehicle

संबंधित समाचार