Akshay kumar: भोले की भक्ति में दिखे बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी, जागेश्वर और बदरीनाथ धाम पहुंचकर टेका मत्था

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। रविवार की सुबह बॉलीबुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सबसे पहले अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर पहुंचे फिर उसके बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए निकल गये। भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर बदरी विशाल के द्वार पर मत्था टेकने के साथ ही उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। 

दर्शन करने के बाद अक्षय कुमार ने कहा कि जागेश्वर धाम अलौकिक है। हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। इसके बाद अक्षय कुमार यहां बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में हैं। इससे पहले वह बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे। 

बॉलीबुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के आने से पहले ही प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया था, क्योंकि अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर पाने के लिए फैंस की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद बारी-बारी से कई फैंस ने अक्षय कुमार के साथ अपनी तस्वीरे खींची। 

 

संबंधित समाचार