प्रयागराज के गऊघाट में पाया गया पोलियो का म्यूटेंट-6 वायरस, मुंह के जरिये शरीर में करता है प्रवेश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। गऊघाट स्थित नाले के पानी में पोलियो का म्यूटेंट-6 वायरस पाया गया है। डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि भी जांच के बाद कि है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भी भेजी जा चुकी है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि म्यूटेंट-10 तक ज्यादा खतरा नहीं है, जबकि यह म्यूटेंट-6 है।

इस बारे संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. वीके मिश्र का कहना है कि पोलियो का यह वायरस व्यक्ति के मुंह से शरीर में प्रवेश करता हैं और मल द्वार से बाहर निकल जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सीवर में ही जाते है और किसी नाले में ही जाकर मिलेंते है। इसलिए ऐसी जगह की सैंपलिंग कराई जा रही है, जहां पर शहर के नाले जाकर मिल रहे हैं। यही कारण है कि इस वायरस की पहचान के लिए नाले के पानी की सैंपलिंग कराई जाती है। 

अस्पताल में चलाया गया पल्स पोलियो अभियान 
डॉ. वीके मिश्रा बताते हैं कि रविवार से पोलियो की दवा पिलाने के लिए अभियान शुरू हो गया है। यह 6 दिनों तक चलेगा। ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां इस वायरस के होने का खतरा ज्यादा है। उन्होंने बताया कि म्यूटेंट-6 की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी डॉक्टरों को निर्देश जारी किया गया है। कहा गया है कि उनके यहां 15 साल तक का कोई भी ऐसा बच्चा आता है जो पिछले 6 माह में पॉलिस, अचानक कमजोरी आने या शरीर लुंज हो गया हो तो तत्काल इसकी जानकारी विभाग को दें। ताकि उनकी जांच कराई जा सके।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : चेक बाउंस होने की नोटिस मिलने पर दी धमकी, केस दर्ज

संबंधित समाचार