बस्ती : नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा - आजादी की लड़ाई में पत्रकारिता का अहम योगदान रहा

बस्ती : नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा - आजादी की लड़ाई में पत्रकारिता का अहम योगदान रहा

अमृत विचार, बस्ती । हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित विचार गोष्ठी में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में पत्रकारिता का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं, पत्रकार समाज का आईना होता है पत्रकार चाहे तो समाज को जोड़ सकता है चाहे तो तोड़ सकता है पत्रकारों की सजगता से लोकतंत्र का गौरव है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अंकुर वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, मजहर आजाद, केडी मिश्रा, आलोक त्रिपाठी, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, सरदार जगवीर सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, अमित सिंह, संरक्षक प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता आसान नहीं है।

पत्रकार चन्द्र प्रकाश शर्मा, विवेक चौधरी, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, महामंत्री महेन्द्र तिवारी, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दी अखबार उदण्ड मार्तण्ड साप्ताहिक समाचार पत्र हर मंगलवार को छपता था। डिजिटल युग में अधिकांश पाठक प्रिन्ट मीडिया की अपेक्षा डिजिटल समाचार पढ़ रहे हैं। फिर भी प्रिन्ट मीडिया का महत्व घटा नहीं है।

345743

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया। आये हुए सीनियर पत्रकार और अतिथियों का स्वागत महेन्द्र तिवारी, बशिष्ठ नारायण पाण्डेय, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, विपिन बिहारी त्रिपाठी, राघवेन्द्र मिश्र, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, राजेश पाण्डेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि रामकृष्ण लाल जगमग, अजीत श्रीवास्तव, डॉ. वीके वर्मा, गोकरन नारायण पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, संजय कुमार शर्मा, दिनेश पाण्डेय, सत्येन्द्र नाथ श्रीवास्तव, लवकुश सिंह, वसीम अहमद सिद्दीकी, तवरेज आलम, लवकुश  त्रिपाठी, संध्या दीक्षित, बबलू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बस्ती : पिछड़े वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाए, दो सूत्रीय मांगों को लेकर कुर्मी महासभा ने सौंपा ज्ञापन