पीलीभीत: अमृत विचार उत्सव धमाका लकी ड्रा में फरीन को मिला इंडक्शन कुकर, चेहरे पर आई मुस्कान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आठ वर्षीय चचेरी बहन हिबजा ने प्राप्त किया पुरस्कार

पीलीभीत, अमृत विचार। निष्पक्षता के साथ जनहित के मुद्दों पर समाचार प्रकाशित कर अमृत विचार समाचार पत्र तेजी से पाठकों के दिलों में जगह बना रहा है। अमृत विचार के उत्सव धमाका का बीते दिनों लकी ड्रा कराया गया था। जिसमें जनपद की नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर की रहने वाली फरीन पुत्री अब्दुल शाहिद को पांचवां पुरस्कार इंडक्शन कुकर निकला। 22 वर्षीय फरीन एक साल से अमृत विचार की स्थायी पाठक हैं।  

वर्तमान में वह परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए गुजरात गई हुई है। शुक्रवार को उनकी  आठ वर्षीय चचेरी बहन हिबजा नूरी ने अपने पिता हसरुद्दीन के साथ पीलीभीत के अशोक कॉलोनी स्थित अमृत विचार कार्यालय पहुंचकर  लकी ड्रा में जीते तोहफे को प्राप्त किया। जिसके बाद हिबजा के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखी।  

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मरीज देखकर लौट रहे परिवार का ई-रिक्शा पलटा, दो बच्चों समेत पांच घायल 

संबंधित समाचार