पीलीभीत: मरीज देखकर लौट रहे परिवार का ई-रिक्शा पलटा, दो बच्चों समेत पांच घायल
पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। सवारियों से भरा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो मासूम समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा बीसलपुर-बरेली मार्ग पर भड़़रिया मोड़ पर हुआ। बरेली जनपद के क्योलड़िया क्षेत्र का एक परिवार शाहजहांपुर के खुदागंज इलाके में अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने गया था। शुक्रवार को वह ई-रिक्शा पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे।
बरेली रोड पर भड़रिया मोड़ के पास पहुंचते ही ई-रिक्शा अंनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उसमें सवार विकास (5) पुत्र हजारीलाल, उसकी मां रेखा रानी, ललिता पत्नी राजेश, हजारीलाल का भतीजा रमेश और केशव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर घायल को सीएचसी भिजवाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद विकास और रमेश को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फुफेरे भाई के प्रेम में फंसकर युवती क्यों हो गई परेशान, जानिए पूरा मामला
