झांसी : युवाओं के लिए जल्द खुलेगा पायलट ट्रेनिंग सेंटर, सरकार ने किया एमओयू साइन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, झांसी । झांसी के साथ-साथ अब पूरे बुंदेलखंड के युवा उड़ान भरेंगे, दरअसल झांसी में बुंदेलखंड क्षेत्र का पहला पायलट ट्रेनिंग सेंटर खुलने जा रहा है, बबीना में बनने जा रहे इस पायलट ट्रेनिंग सेंटर के लिए एक निजी कंपनी से सरकार ने एमओयू साइन किया है। बता दें सरकार की तरफ से इसके लिए जमीन भी आवंटित कर दिया गया है। सितंबर माह में ट्रेनिंग सेंटर का काम शुरू होने की संभावना है, और जल्द ही यहां युवाओं के लिए पायलट ट्रेनिंग कोर्स भी शुरू हो जाएंगे।

ट्रेनिंग सेंटर पर क्रू मेंबर ट्रेनिंग, इंजीनियर ट्रेनिंग, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, पायलट ट्रेनिंग और एयरक्राफ्ट कंट्रोलर ट्रेनिंग कोर्स चलाए जाएंगे। हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही युवा यहां प्रवेश ले सकेंगे, प्रशिक्षण की कुल अवधि 7 साल की होगी, जिनमें 5 साल सामान्य ट्रेनिंग और 2 साल स्पेशलाइजेशन का मौका दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी दी जाएगी। प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर पर ही टर्मिनल, रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। सेंटर पर एयरक्राफ्ट का एक मॉडल तैयार किया जाएगा और एक हेलिकॉप्टर हमेशा उपलब्ध रहेगा।

उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी का कहना कि झांसी में बड़ी संख्या में जमीन उपलब्ध है, इस वजह से निवेशक यहां पर आ रहे हैं और कंपनियां शुरू कर रहे हैं। पायलट ट्रेनिंग सेंटर के लिए कंपनी की ओर से एमओयू साइन किया जा चुका है, जल्द ही कंपनी अपना ऑफिस यहां खोलेगी। सितंबर में ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रख दी जाएगी, इस ट्रेनिंग सेंटर से बुंदेलखंड के युवाओं को काफी लाभ होगा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत पुनर्वास तथा योजनाओं का लाभ दिलाने पर हुआ विमर्श

संबंधित समाचार