बस्ती : मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल, बांटे पर्चे..

बस्ती : मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल, बांटे पर्चे..

अमृत विचार, बस्ती । मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर जहां भाजपा कार्यकर्ता उपलब्धियों की बात कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने नौ साल के नौ सवाल पूछकर सरकार को घेरा। शुक्रवार को महिला कांग्रेस कमेटी की जिला उपाध्यक्ष मंजू पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय ज्ञानू ने कचहरी परिसर में नौ सवाल के पर्चे का वितरण किया।

महिला कांग्रेस कमेटी की जिला उपाध्यक्ष मंजू पांडेय ने पर्चा वितरण के बाद बताया कि पर्चे में अर्थ व्यवस्था, कृषि और किसान, चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक सदभाव, सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किए जाने, जरूरतमंदों के सपनों को कुचलने, कोरोना संकट के दौरान लगभग चालीस लाख लोगों की मौत के बाद उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना किए जाने, अचानक लाकडाउन कर लाखों कामगारों को घर जाने के लिए मजबूर किये जाने सहित अनेक जनहित के सवाल शामिल हैं।

सवालों के पर्चा वितरण के दौरान प्रेमशंकर द्विवेदी, नर्वदेश्वर शुक्ल, बाबूराम सिंह, अवधेश सिंह, गांधियन राकेश पांडेय, गिरजेश पाल, साधू शरन आर्य, मनीष सिंह, ज्ञान प्रकाश पांडेय, कृष्ण कुमार उपाध्याय, शीतला प्रसाद शुक्ल, अतीउल्ला सिद्दीकी, प्रमोद दूबे, साधू शरन पांडेय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : निगम द्वारा कूड़ा प्रबंधन शुल्क लगाए जाने पर भड़के सपा मेयर पद प्रत्याशी, कहा चुनाव बाद सामने आ रहा असली चेहरा