संभल : बोरवेल से ईंटे निकालते समय गिरी मिट्टी में दबकर किसान की मौत
पांच घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसान को निकाला बाहर, किशनपुर श्यामपुर गांव की घटना
संभल, अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र में 20 फिट गहरे बोरवेल से ईंटें निकालते समय मिट्टी गिरने से किसान दब गया। पांच घंटे बचाव कार्य के बाद किसान को गंभीर हालत में बाहर निकालकर सीएचसी बहजोई ले जाया गया। चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर श्यामपुर निवासी ओमपाल (42) पुत्र बाबूराम शुक्रवार सुबह बेटे दीपक के साथ खेत में बोरवेल से ईंटें निकालने गया था। ओमपाल बोरवेल में से ईंटें निकालने लगा। उसका बेटा बाहर खड़ा होकर ईंटें एकत्र कर रहा था। करीब नौ बजे बोरवेल की रेतीली मिट्टी खिसक गई। इसमें ओमपाल दब गया। बोरवेल पर खड़े बेटे ने पिता को मिट्टी में दबता देख शोर मचा दिया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने करीब एक घंटे तक मिट्टी हटाकर किसान को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन दो जेसीबी और दो ट्रैक्टर मंगाकर बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच फायर बिग्रेड भी पहुंच गई। पांच घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसान को बाहर निकाला जा सका। मौके पर मौजूद एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि ओमपाल के परिवार में दो बेटे और दो बेटी हैं। एक माह पहले ही उसने बेटे दीपक की शादी की थी।
सरकारी अमला और नेता रहे मौजूद
संभल, अमृत विचार : रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी गुन्नौर संदीप कुमार वर्मा, तहसीलदार गुन्नौर दीपक कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष धनारी पुष्कर मेहरा व चौकी इंचार्ज पाठकपुर चांदवीर सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपने सामने ही बचाव कार्य कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी, गुन्नौर विधायक पुत्र अखिलेश यादव, जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेन्द्र यादव आदि नेता भी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर डटे रहे।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: ढकिया चमन में चेकिंग के दौरान बिजली टीम से मारपीट
