रामपुर : शादी के तीन महीने बाद ही कर दी विवाहिता की हत्या, नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

26 फरवरी 2023 में ही हुई थी फरजाना की शादी

रामपुर, अमृत विचार। दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को जहर देकर मार डाला था। इस मामले में मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर के गांव मिलक बिलाकुदान निवासी जाफर ने अपनी बेटी फरजाना की शादी टांडा थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी यासीन के बेटे युसूफ से 26 फरवरी 2023 को की थी। आरोप है कि कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा था लेकिन कुछ समय के बाद ससुराल वालों ने उससे दहेज की मांग करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट करते थे।

मृतका के भाई शाहिद का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसको पीटकर घायल कर दिया था। जानकारी मिलने के बाद मायके वाले आ गए। उसको इलाज के लिए बाजपुर के एक अस्पताल में लेकर जा रहे थे कि विवाहित ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतका की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति युसूफ अली, आसमा, यामीन, याकूब, निशा, फरजाना, कौसर जहां, सवाना, आसिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : कारोबारी का कमरे में मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संबंधित समाचार