अयोध्या की प्रवेश सीमा पर बनने वाले श्रीराम व गरुण द्वार के लिए हुआ भूमि अधिग्रहण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी को जोड़ने वाले छह प्रवेश द्वारों में शामिल सोहावल तहसील के चार में से दो प्रवेश द्वारों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। श्रीराम द्वार फिरोजपुर और गरुण द्वार सरियावां के लिए निर्धारित भूमि के अधिग्रहण का कार्य पूरा होने के साथ सभी किसानों से रजिस्ट्री करा ली गयी है। किसानों के खाते में धनराशि पहुंचने के साथ भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया।
    
लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर फिरोजपुर के पास श्रीराम द्वार रायबरेली अयोध्या हाइवे पर सरियावा के पास गरुण द्वार, प्रयाग राज अयोध्या हाइवे भरतकुंड के पास भरत द्वार व गोरखपुर अयोध्या हाइवे पर हनुमान द्वार बनाया जाना है। इसमे श्रीराम और गरुण द्वार के लिए राजस्व विभाग का काम पूरा हो गया। अब यहां निर्माण का काम अयोध्या विकास प्राधिकरण को कराना है जो जल्द शुरू करने वाला है। तहसील के उपजिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया क्षेत्र के शेष बचे भरत द्वार और हनुमान द्वार के लिए अधिग्रहित भूमि की भी 90 फीसदी भूमि की रजिस्ट्री करा ली गयी है जल्दी ही लक्ष्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिग्रहण प्रक्रिया होने के बाद जिला प्रशासन को पूरी रिपोर्ट भेजी जायेगी।


ये भी पढ़ें -UP में शुरू हुई ‘एल्डर लाइन’ , जानिए क्या है उद्देश्य

संबंधित समाचार