रामपुर : चेकिंग करने गई बिजली टीम पर हमला, तीन पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 थाना गंज के मोहल्ला हल्के वाली जियारत पर चेकिंग के दौराना हमला

रामपुर, अमृत विचार। थाना गंज क्षेत्र में रात करीब 11 बजे बिजली निगम की टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। साथ ही मौके पर ही अवर अभियंता का मोबाइल भी छीन लिया। किसी प्रकार लोगों से जान को छुड़ाया।

हमले की रिपोर्ट दर्ज कराने को अवर अभियंता की ओर से गंज पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मालूम हो कि दो पहले ही इसी क्षेत्र में पहले भी पहाड़ी बिजलीघर की टीम से मारपीट हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: पद्म श्री आमिर रजा हुसैन के निधन से नूरमहल में शोक शोक

संबंधित समाचार