लखनऊ : दो लाख वर्ग मीटर नजूल की भूमि का सर्वे कर चिह्नित किया कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । ऐशबाग क्षेत्र में पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने दो लाख वर्गमीटर नजूल की भूमि का सर्वे किया। टीम ने कब्जा चिह्नित कर वीडियाेग्राफी कराई। बुधवार को रिपोर्ट उपाध्यक्ष को दी जाएगी। इसके बाद अभियान चलाकर कब्जे हटाए जाएंगे।

गुरुवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ऐशबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान काफी संख्या में नजूल की भूमि पर कब्जा मिलने पर नाराजगी जताई थी और अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम बनाकर सर्वे कर रिपोर्ट मांगी थी। इस क्रम में सोमवार को तहसीलदार अर्जन शशिभूषण पाठक व अधिशासी अभियंता नवनीत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और दो लाख वर्गमीटर भूमि का सर्वे किया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक कब्जा चिह्नित किए। इसके बाद क्षेत्र में अलग-अलग जगह स्थित नजूल एवं अर्जित भूमि की जांच की गई। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। तहसीलदार ने बताया कि यह रिपोर्ट बुधवार को उपाध्यक्ष को देंगे। इसके बाद अभियान चलाकर कब्जे ध्वस्त किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : तीन कंपनियों पर 11 लाख रुपये जुर्माना

संबंधित समाचार