अयोध्या : राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय में गूंजी पहली किलकारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय में बुधवार को चिकित्सकों पहला प्रसव सकुशल संपन्न कराया। काफी दिनों बाद अस्पताल में एक बार फिर पहली किलकारी से अस्पताल प्रशासन ही नहीं वरन प्रसूता महिला के परिजनों में खुशी की लहर है। बच्चे को जन्म देने वाली महिला की पहचान राजा अयोध्या के गनर की पत्नी बताई जा रही है। 
    
बताया गया कि राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय में काफी दिनों से बंद पड़ी प्रसव सुविधा को पुन: शुरू कराने के लिए हुए पत्राचार का शासन की ओर से संज्ञान लिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा की देखरेख में प्रसव के सारे संशाधन को व्यवस्थित किए जाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र दर्शननगर से फार्मासिस्ट डॉ. माण्डवी दूबे को राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय में समायोजित किया गया। बुधवार को चिकित्सकों ने पहला प्रसव सकुशल सम्पन्न कराया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन सहित परिजनों ने खुशी जाहिर की है।

ये भी पढ़ें -सीतापुर : पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई इंस्पेक्टर किए गए इधर से उधर

संबंधित समाचार