अयोध्या : दवा के पर्चे व ट्रेड टैक्स में हुई बढ़ोत्तरी को कम करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

स्थानीय लोगों ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या, अमृत विचार। छावनी परिषद की ओर से डिस्पेंसरी में दवा के पर्चे व ट्रेड टैक्स में की बढ़ोत्तरी को कम करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की बढ़ोत्तरी से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
    
मुख्य अधिशासी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में स्थानीय लोगों का कहना है कि डिस्पेंसरी में दवा के पर्चे का मूल्य स्थानीय लोगों के लिए 2 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये व बाहरी लोगों के लिए 100 किया गया है। जिसके कारण लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। वहीं उन्होंने सदर बाजार में रोजगार करने वाले व्यापारियों से वसूल किये जाने वाले ट्रेड टैक्स में बढ़ोत्तरी होने से व्यापारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। इसके अलावा उन्होंने सदर बाजार में बिजली समस्याओं भी दूर करने की मांग की है। उनका कहना है सदर बाजार में लाइट न जलने के कारण कई बार चोरी हो चुकी है, जिसको लेकर शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ज्ञापन देने वालों में राहुल यादव पिंटू, गोपी ओझा, रोहित गुप्ता, अविनाश, दानिश, जीशान, संजय कुमार सहित कई मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -उन्नाव में तीन माह पूर्व मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां नहर किनारे मिलीं

संबंधित समाचार