पीलीभीत: प्रधान के घर चोरी करने वाले निकले नाबालिग, दो सर्राफा भी गिरफ्तार
पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। प्रधान के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग किशोर सदन भेजे गए जबकि चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफा व्यापारियों को जेल भेज दिया है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर पट्टी में प्रधान के घर से साढ़े तीन लाख की चोरी हुई थी। घटना को अंजाम देने के बाद चोर अपना ताला लगाकर चले गए थे। इसी ताले से उनकी पकड़ हुई और पुलिस ने घटना करने वाले तीन आरोपी धर लिए। सभी पड़ताल करने पर नाबालिग निकले। उनसे हुई पूछताछ के बाद माल खरीदने वाले दो साराफ वार्ड नंबर एक निवासी जसपाल और राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से सोने की चैन, पैंडल, अंगूठी, बाली, करघनी, तीन खडुवे, चार जोड़ी पायल बरामद की गई। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि तीन आरोपी नाबालिग थे। उनको किशोर न्यायालय में नियमानुसार पेश किया गया था। जबकि दो अन्य सराफ जेल भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया युवक, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
