बरेली: अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर,उपचार के दौरान एक की मौत, दो की हालत गंभीर

बरेली, अमृत विचार। अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवारों को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हों उपचार के लिए उन्हें बहेड़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना में बाइक सवार कारपेंटर को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम हैदरगंज निवासी ओमप्रकाश, हरनाम और देव कुमार के साथ देवरनिया में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार बीती रात जाते समय बहेड़ी-देवरनिया रोड पर उन्हें तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें बहेड़ी सीएससी सेंटर भर्ती कराया गया। जहां ओम प्रकाश की मौत हो गई, जबकि दो घायलों की हालत गंभीर है।

वहीं, दूसरी घटना में थाना भमोरा निवासी कारपेंटर का काम करने वाला 21 वर्षीय राजपाल का बेटा उमेश काम से क्योलड़िया जा रहा था। इस दौरान अलीगंज रोड पर क्योलड़िया इखलास के पास उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: कार को कैंटर ने मारी टक्कर, हाईवे से खाई में जा गिरी कार, कई लोग घायल

संबंधित समाचार