बहराइच : आग से राख हुए चार फूस के मकान, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

राजीचौराहा/ बहराइच, अमृत विचार। जनपद के छीटनपुरवा गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से फूस के मकानों में आग लग गई। देखते ही देखते चार मकान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना पाकर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम छीटनपुरवा में सोमवार को लोग अपना काम निपटा रहे थे। दोपहर 12 बजे अज्ञात कारणों से गांव निवासी शिव देवी के फूस के मकान में आग लग गई। शोर सुनकर लोग दौड़े। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटों ने पड़ोसी लवकुश, भगौती, राकेश के मकान जलकर राख हो गए।घर में रखी नगदी, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य सामान समेत गृहस्थी स्वाहा हो गई। आग लगने की सूचना पर ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान करुणा शंकर सूचना तहसील को दी।

नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, कानूनगो अशोक श्रीवास्तव, राजस्व टीम के साथ पहुंचे और क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दिया। एसडीएम राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि जल्द ही पीड़ितों को राहत सहायता राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : विधायक के समझाने पर परिजनों ने किया राजेंद्र का अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार